Home / सामाजिक / नांदेड जिले मे प्राकृतिक आपत्ती मे महाराष्ट्र के साथ तेलंगणा और कर्नाटका राज्य के नागरिक प्रभावित, पाच लोगों की मौत और अब भी एक लापता है

नांदेड जिले मे प्राकृतिक आपत्ती मे महाराष्ट्र के साथ तेलंगणा और कर्नाटका राज्य के नागरिक प्रभावित, पाच लोगों की मौत और अब भी एक लापता है

नांदेड जिले मे प्राकृतिक आपत्ती मे महाराष्ट्र के साथ तेलंगणा और कर्नाटका राज्य के नागरिक प्रभावित, पाच लोगों की मौत और अब भी एक लापता है

महाराष्ट्र के आपत्ती व्यवस्थापन मंत्री गिरीश महाजन ने बाड इलाके का दौरा किया इस प्रभावित क्षेत्र में जो भी नुकसान हुआ है उसका मुआवावजा देने का आश्वासन दिया

पिछले छे दिनों से नांदेड जिले पर बारिश का कहर बरस रहा है लेंडी धरण की पप्रभावित क्षेत्र में बारिश की वजह से तबाही मची है इस बाड में पाच लोगो की शव प्राप्त हुए है तो अभी एक महिला लापता है
बताया जा रहा है कि लेंडी धरण पिछले 42 साल से निर्माण किया जा रहा है यहा के क्षेत्र में इस काम की वजह से लोगों को बडी तकलीफ उठाने पद रही है और जो भी काम चल रहा है व गलत तरीकैसे चल रहा है इस वजह से इस धरण का पानी गाव मे घूस गया है पिछले 42 साल में पहिली बार ऐसा मंजर देखने को मिला है

लेंडी धरण क्षेत्र में बडे प्रेमाने प्रातिवृष्टी होकर रावणगाव हसनाळ,भीगोली, भासवाडी इस गाव मे पाणी घुस गया है बडे पायमाणे पर जनावरं का नुकसान हुआ है कहा जा रहा है दीड करोड रुपये के भैंस बारीश मे मौत के कही हेक्टर जमीन इस बारिश के वजेसे बरबाद हुए है इस क्षेत्र का पंचनामा करके सरकार की और से सभी मदत की जाने की बात राज्य के जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन की है हर मृतक के परिजन को चार लाख का धनादेश गिरीश महाजन के हातो दिया गया एससमय सभी प्रभावीत लोगोने आप बीती बताई इस समय जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन के साथ एक क्षेत्र के आमदार डॉक्टर तुषार राठोड जिल्हाधिकारी राहुल कर्डिले पोलीस अधीक्षक अविनाश कुमार अप्पर जिल्हाधिकारी पांडुरंग बोरगावकर देगलूर तहसील के उपविभागीय अधिकारी अनुप पाटील प्रभावी क्षेत्र के किसान स्थानीय लोक उपस्थित थे

इस प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक लेकर इस समस्या का हल धुंडने के लिए कोशिश की जायेगी ऐसी बात स्पष्ट की है इस प्राकृतिक आपत्ती मे पिराजी म्हैसाजी थोटवे, चंद्रकला विठ्ठल शिंदे, ललिता गोविंद भोसले, भिमाबाई हिरामण मादळे, गंगाबाई गंगाराम मादळे इन पांच लोगो ने जान गवा बैठे है इनकी परिचय नको मुवावजा धनादेश दिया गया
मुखेड- उदगीर रस्ते पर धडकनाळ यहा के फूल पर से ऑटो पाणी मे बहकर सात लोग बह गये थे उन्मे से तीन लोगों को बचाने में कामयाबी मिली और चार लोग लापता हुए है इनमे से तीन लोगों को बचाया गया है नारायण इविदे गोडगाव कर्नाटक, आसिफ शेख उदगीर, मोहम्मद शोहेब निजामाबाद इन्हे बचाया गया है इसी घटना के तीन लोगों शव बरामद किया गया समीना शेख तेलंगाना हसीना शेख तेलंगाना मेहबूब शेख देगलूर इसी ऑटो मे सफर कर रही एक महिला ऑफरिंग शेख तेलंगाना की है व अभी भी लापता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

लाइव टीवी

लाइव क्रिकेट

बाज़ार लाइव

राशिफल