Home / सामाजिक / नांदेड जिले मे बाढ से तबाही तीन शव मिले अभी छे लोग लापता

नांदेड जिले मे बाढ से तबाही तीन शव मिले अभी छे लोग लापता

नांदेड जिले मे बाढ से तबाही तीन शव मिले अभी छे लोग लापता
नांदेड दि. 19 ऑगस्ट – मराठवाडा क्षेत्रके नांदेड जिल्हे मे पिछले पाच दिनो से हो रही बारिश से पुरा जिल्हा प्रभावित हुआ है जिले के मुखेड हिमायतनगर तालुका मे बडी संख्या मे नुकसान हुआ है बारिश की वजह से छे लोग लापता होने की असंका जता रही है कल मुखेड तालुका मे तीन महिलाओं को मृतदेह निकाला गया है मुखेड के हसनाळ गाव मे ललिताबाई भोसले, भिमाबाई भीमराव मादळे गंगाबाई गंगाराम मादळे इन तीन महिलाओं का शव निकालने मे प्रशासन कामयाब हुआ है लेकिन और भी छे लोग लापता होने की असंका जता रहे है 3 लाख 24 हजार किसान इस प्राकृतिक आपत्ती से प्रभावित हुई है और तकरीबन 2 लाख 69 हजार हेक्टर खेती का नुकसान हुआ है तकरीबन 400 घरों की तबाही हुई है तकरीबन दोसो जानवर मरने की आशंका जातई रही है
नांदेड जिले मे पिछले छे दिनो से सुरज का दर्शन लोगों को नही हुआ है आज भी सुरज दिखाई नही दे रहा है सब तरफ बादल छाये है.
नांदेड जिले मे लोहा उमरी किनवट माहूर, मुखेड, देगलूर, हदगाव, हिमायतनगर, नांदेड इस तालुका मे जादा ही प्राकृतिक आपत्ती छायी हुई है मुखेड तालुका मे मुक्रमाबाद नजदीक लेंडी धरण पुरी तरह से भर चुका है और वहा से पानी छोडा जाने की वजह से और कर्नाटक, लातूर की उदगीर से पानी आने से लेंडी धरण का क्षेत्र हसनाळ भीगोली, भेंडेगाव, रावणगाव माजवाडी भासवाडी और सांगवी इस गाव को पुरी तरह से बाढ ने घेरा हुआ है इस क्षेत्र में एनडीआरएफ के जवान तैनात कि हुए है तकरिबन 1000 लोगों को राहत शिबिर मे लाया गया है जिले के हिमायतनगर तालुके मे भी इसी तरह प्राकृतिक आपत्ती का प्रभाव हुआ है तालुका के तकरिबन 15 से बीस गाव प्रभावित हुए है सभी प्रमुख रस्तो पर पाणी बढने की वजहसे संपर्क तुटा हुआ है.
नांदेड- मालेगाव रोड नांदेड – निळा रोड देगलूर- उदगीर रोड फील हाल बंद किया गया है इस रस्ते पर पाणी बढणे से यातायात बंद किया गया है नांदेड शहर मे स्मशानभूमी मे पाणी जाने की वजह से शवोको अंतिम क्रिया के लिए दुसरी और ले जाना पड रहा है

नांदेड जिले मे विष्णुपुरी, खडकपूर्णा येलदरी, सिद्धेश्वर, दिग्रस अंतेश्वर, बळेगाव अप्परमनार, ईसापुर, लेंडी इस धरण मे शतप्रतिशत पाणी भरणे की वजह से पानी छोडा जा रहा है इस धरण के प्रभावित क्षेत्र मे रहने वाले नागरिको को सतर्क रहने को कहा गया है
इसपुरे प्राकृतिक आपदा पर जिल्हाधिकारी राहुल कर्डिले और पोलीस अधीक्षक अविनाश कुमार नजर रखे हुए है दोनोही अलाधिकारी प्रभावित क्षेत्र मे जाकर हालात का जायजा किया सरकारी यंत्रणा पुरी तरह से सतर्क हो चुकी है किसी भी तरह की हानी नही होना चाहिये इसकी खबरदारी ली जा रही है तालुका क्षेत्र के तहसिलदार, पोलीस पाटील और तलाठी के साथ आपत्ती व्यवस्थापन समिती के सभी कर्मचारी, एनडीआरएफ के जवान तैनात किये हुये है.

– विजय निलंगेकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

लाइव टीवी

लाइव क्रिकेट

बाज़ार लाइव

राशिफल