बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती में स्मृति व्याख्यान
भारत लेनिन के नाम से प्रसिद्ध बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती की स्मृति में कल दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यकाम भवन में व्याख्यान माला का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रोफेसर विवेक कुमार ने शोषित समाज के विरुद्ध जो चालाकी भरा विमर्श गढ़ा जाता है उसपर विस्तार से बात रखी। मुख्य अतिथि हिटलर सिंह ने सरकारी तंत्र के अंदर चल रहे खेल को उजागर किया।
डॉ अनिल जय हिंद ने जगदेव बाबू को याद करते हुए उनके क्रांतिकारी संघर्ष को रेखांकित किया। डॉ स्नेहलता ने मंच संचालन की जिम्मेदारी संभाली।
इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार प्रो. रमाशंकर कुशवाहा जी और उनकी टीम के अथक प्रयास से ही यह व्याख्यान माला निरंतर जारी है,उनको साधुवाद।प्रोफेसर,शोधार्थी,छात्र तथा विभिन्न क्षेत्रों से आये श्रोताओं ने कार्यक्रम को सार्थक बनाया।
सभी का बहुत बहुत आभार।
प्रतिभा उन्नयन मंच टीम।
Samyak न्यूज़ ब्यूरो