नोएडा में दिनदहाड़े हुआ सॉफ्टवेयर इंजीनियर से छिनैती की कोशिश

नोयडा सेक्टर २ में सॉफ्टवेयर इंजीनियर कृष्णा मुरारी सिंह दोपहर में अपने ऑफिस के निकलते है और रस्ते में उनके फ़ोन पर एक दोस्त का कॉल आता है और वो फ़ोन रिसीव कर क्ले रस्ते बात करते हुए जा रहे थे तभी पीछे से दो मोटरसीयकिल सवार उनके फ़ोन को छीनने की नाकाम कोशिश कर ते है | तभी कृष्णा मुरारी सिंह ने अपने सूझबूझ से उनको पकड़ा और उनके मोटरसायकिल को अपने कब्जे लेकर नोएडा सेक्टर १ पुलिस चौकी में पुलिस घटना का विवरण देते हुए मोटरसिकिल को पुलिस को सौप दिया | बताते चले की ऐसा वारदात नोयडा में अक्सर होती रहती है | उक्त समय पर कृष्ण मुरारी ने अपनी समझ और बहादुरी मोटरसायकिल ही नहीं बल्कि थोड़े टाइम के बाद चोर को भी पकड़ के पुलिस को सौप दिया |