पूर्व उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी का विवादित बयान , कहा- विभाजन के लिए हिंदुस्तान भी जिम्मेदार
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी दिल्ली में सईद नकवी की किताब ‘बीईंग द अदर-द मुस्लिम इन इंडिया’ के लॉन्च के मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारत की आजादी के चार दिन पहले 11 अगस्त 1947 को दिए भाषण के बारे में जिक्र करते हुए ये बात बताई.
पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी ने कहा कि लोगों को इस यकीन में ज्यादा खुशी होती है कि उस पार रहने वाले लोग (पाकिस्तानी) या ब्रिटिश भारत के बंटवारे के लिए जिम्मेदार हैं. कोई ये नहीं मानना चाहता कि भारत या भारतीय इसके लिए बराबर के जिम्मेदार हैं.
अंसारी ने कहा कि सरदार पटेल ने कहा था कि उन्होंने ये अहम कदम काफी विचार-विमर्श के बाद उठाया है. अंसारी के मुताबिक, सरदार पटेल ने आगे बताया था कि बंटवारे को लेकर उनके शुरुआती विरोध के बावजूद वे इस बात को मान गए थे कि भारत को संगठित रखने के लिए इसे बांटना ही होगा.

बता दें कि इससे पहले भी पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी विवादित बयान देने के चलते चर्चा में आ चुके हैं. जुलाई महीने में ही उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर के ‘हिंदू-पाकिस्तान’ वाले बयान को सही बताते हुए कहा था कि थरूर पढ़े-लिखे आदमी हैं. उन्होंने जो भी कहा होगा सोच-समझ कर कहा होगा. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अभी उनका बयान नहीं पढ़ा है लेकिन जो उन्होंने कहा होगा सही ही कहा होगा.
बता दें कि बुधवार को ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर करारा हमला बोला था. उन्होंने कहा कि अगर साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीती, तो हिंदुस्तान का संविधान खतरे में पड़ जाएगा. भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा.